Saturday, February 27, 2010

Tuesday, February 09, 2010

Sunday, October 11, 2009

मीरा.....

NDTV Imagine पर 'मीरा' में कुवँरी बाई ( मीरा की सास ) की भूमिका में ...
From Meera

From Meera

Thursday, September 03, 2009

केशनी बनाम कंसनी

From New LOOK

From New LOOK

From Team Jai Shri Krishna

नियति नहीं है पूर्व निर्धारित

इसको हर क्षण मानव निर्णय बदलता रहता है

अन्धा-युग की ये पंक्तियाँ मेरे पात्र केशनी के साथ आजकल एकदम चरितार्थ हो रही हैं ………इन दिनों मेरे पात्र केशनी की भी नियति बदल गयी है। वह, जो कभी कॄष्ण की भक्त थी, अब कृष्ण और उसके परिवार की सबसे बड़ी प्रतिद्वन्दी बनकर उभर रही है

शुरु में केशनी का पात्र जितना सरल और एक आयामी था, अब उतना ही जटिल और बहुआयामी हो गया है

निश्चित रूप से अब केशनी करने में ज़्यादा मज़ा रहा है ……… अभी कुछ दिनों पहले ही मेरे निर्देशक टी. एल. वी. प्रसाद ने मुझसे कहा कि तुम बहुत अच्छा कर रही हो, अगर ऐसा ही करती रही, तो तुम्हारा रोल भी बालिका वधु की दादी सा जैसा हो जाएगा। सचमुच ये सुनकर बड़ा अच्छा लगा………. और मैने उनसे कहा, सर !!! मैं तो वही कर पा रही हूँ जो आप मुझे बताते हैं। मैं यहाँ एक बात बताना चाहूँगी कि जब मैं सीन करती हूँ तो टी. एल. वी. सर हमेशा कहते रहते हैंकेशनी MORE ENERGY’ …… मैं उनका कहना मान कर Energy बढ़ाती जाती हूँ अब देखिए ये Energy मुझे कहाँ तक ले जाती है ……

Wednesday, September 03, 2008

कलर्स चैनल पर 'जय श्री कृष्ण' मेरी नज़र से

कोल्हापुर में कलर्स चैनल के "जय श्री कृष्ण" सीरियल की शूटिंग बहुत ही ज़ोरशोर से चल रही है.रात -दिन शूटिंग होती है. जो सोमवार से शुक्रवार रात 8:३० बजे और दोपहर 1:30 बजे कलर्स चैनल पर आता है॥अभी कलर्स चैनल के टी आर पी के आधार पर "जय श्री कृष्ण" का टी आर पी नम्बर एक है॥आजकल किसी भी सीरियल के लिए टी आर पी का घटना या बढना बहुत मायने रखता है.उस सीरियल से जुडे चैनल, प्रोड्क्शन हाऊस ,डायरेटर ,कैमरा मैन,एक्टर और टेक्निशियन सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं॥सभी अपने तरफ से प्रयास करतें हैं कि काम अच्छा हो और हम सीरियल के टी आर पी को बनाए रखें.

इस सीरियल में मैं कंस की पत्नी"केशनी" की भूमिका निभा रही हूँ...यह एक पाज़िटिव कैरेक्टर है.. अपने तरफ से उस पात्र को एक नया आयाम देने की भरपूर कोशिश की है।॥पहले से केशनी के बारे में जानती नही थी और ज्यादा पढा भी नही था॥पर जैसे जैसे इस पात्र (केशनी) के बारे मे पढती गई, जानती गई और समझती गई,और साथ ही साथ अपने अनुभव को पात्र के उपलब्ध साक्ष्य से मिलाकर,उस पात्र को एक नये और आज की नारी से जोडने की कोशिश की है मैंने ,और मैं केशनी के साथ कितना न्याय कर पायी हूँ ये तो दर्शक ही बता पाएगें,हाँ कई बार मैं एक अभिनेत्री के तौर पर सोचती हूँ कि अगर मैं उसके सिचुयेशन में होती तो क्या करती? तो.... मैं भी शायद वही करती जोकि केशनी करती है..इस प्रकार मैं केशनी के इमोशन को आज की नारी के साथ जोड पाती हूँ,और ये पात्र मानो आज की औरत हो ऐसा लगता है. ............
. ..........................................................केशनी (प्राची पाठक) और कंस (राज प्रेमी) केशनी, गुरु से क्षमा मांगते हुए..

Tuesday, September 02, 2008

कृष्णा के सेट पर


कलर्स चैनल पर जय श्री कृष्ण बहुत लोकप्रिय सीरियल है॥मैं उसमें कंस की पत्नी केशनी का किरदार निभा रही हूँ॥राज प्रेमी जी जो कंस का किरदार निभा रहें हैं वो बहुत अच्छे ,गुणी और अनुभवी अभिनेता हैं।लगभग मेरे सारे सीन इनके साथ ही होते हैं तो स्वाभाविक है मेरी इनसे अच्छी अंडरस्टैंडिग हो गई है॥मैं उनके अनुभवी और गुणी होने का बख़ूबी फ़ायदा उठाती हूँ...टी आर पी के हिसाब से कलर्स चैनल का नम्बर एक सीरियल है..कोल्हापुर में लगे कृष्णा के सेट पर बकायदा इसकी मिठाई भी बाँटी गई थी..जिस दिन पता चला की कलर्स चैनलर्स का कृष्णा सीरियल को नम्बर एक टीआरपी मिली है और उसकी वजह मैं हुँ(अन्दर की बात है)॥मिठाईयाँ बांटी गई ,सबने मिठाईयाँ खाईं॥उस वक्त मै( जो कंस की पत्नी केशनी की भूमिका कर रही हुँ ) और राज प्रेमी जी (जो कंस की भूमिका कर रहें हैं ) एक नए सीन की तैयारी कर रहे थे...राज प्रेमी जी ऎसा सुनकर ,मिठाई खाते हुए मुझसे कहतें हैं- " अच्छा अभिनय मैं करता हुँ और टी आर पी तुम्हारे वज़ह से नम्बर एक हो गई है..मुझे बहुत अच्छा लगा.(अग़र ये सच है तो वाकई कमाल की बात है)..

Monday, July 28, 2008

RESUME

I am Prachee Paathak


height-5' 5"

Member of CINTA , Mumbai

(For show reel visit my blog.Here is the link)
"Blog I D -- http://www.pracheepathak.blogspot.com
Facebook Page --
http://www.facebook.com/pages/Prachee-Paathak/171092306276116?sk=wall
(I)Professional Qualification-
Acting Courses from-
1) Bhartendu Natya Academy, Lucknow, and
2) National School of Drama, New Delhi
(II)Work exp.-
A) Theatre-
Suske from Germany, Rob clair from UK, Naseerudeen Shah,
Mohan Agashe,Satya Dev Dubey, Barry John,
B) Film-
1)-READY ... Directed By : Anees Bazmi
2)-AARAKSHAN... Directed By : Prakash Jha
3)-ISI KO PYAR KAIHATEN HAIN ( As a Lead.)
4)-SIRF PANCH DIN
C) TV serials-

1) MAAN KI AAWAZ PRATIGYA (Star Plus). 2011
2) PARDES ME MILA KOI APANA (Imagine)..2011
3) MEERA 'Kunwari Bai' ( NDTV Imagine )..2010
4) JAI SHREE KRISHNA Keshni ( Colors )
5) JO KAHUNGA SACH KAHUNGA ( DD )
6) UPANISHAD GANGA (Directed by Dr.Chandra Prakash )
7) KYUN APANE HUYE PARAYE (DD) .
8) PRASAV KAAL(Main Lead,Rural background charecter)
9) KRIMSON SKIES Second Lead ( Balaji Tele - Films )
10) APARADHI KAUN ? Second Lead (DD )
11) BAAT HAI VISHWAS KI 'Shradha'
12)
SABSE FAVOURITE KAUN With Arshad Varshi ( Star Gold )
D)
Anchoring
-for-
1) 7star CARE (Jyotish aur Aap),
2)Career Baaten. ( DD Metro )
E) Short film-
1) KHUSHHALI (Dir-Aaditya Vidya Sagar, Main lead )
.Thanks.....

जय श्री कृष्ण